बरेली में सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष ने किया हमला, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को तमंचे से धमकी, डंडों से पीटा...5 लागों पर FIR

बरेली में सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष ने किया हमला, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को तमंचे से धमकी, डंडों से पीटा...5 लागों पर FIR
समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा(फाइल फोटो)

बरेली, अमृत विचार : विद्यार्थी परिषद के एसएफडी विभाग संयोजक श्रेयांश वाजपेयी पर गुरुवार को विकास भवन के सामने समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। श्रेयांश की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

किला क्षेत्र के गुलाबनगर निवासी श्रेयांश वाजपेयी ने बताया कि उनसे फरीदपुर के पचौमी निवासी अविनाश मिश्रा रंजिश मानता है। वह बुधवार शाम 5:30 बजे गांधी उद्यान की तरफ से स्कूटी से जा रहे थे कि तभी विकास भवन के सामने अविनाश मिश्रा और उसके अन्य पांच साथी मिल गए। उसके साथियों के चेहरों पर मास्क लगा था। सभी ने उनकी स्कूटी रोक ली और गालीगलौज करने लगे।

विरोध करने पर नीचे गिरा लिया और डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि अविनाश तमंचे में कारतूस डालने लगा तो वह किसी तरह बचकर बरेली कॉलेज की ओर भाग गए। कॉलेज के पूर्वी गेट पर मौजूद विद्यार्थी परिषद के आनंद कठेरिया, अरुण पाल और अन्य कार्यकर्ताओं को देखकर सभी मौके से भाग गए। श्रेयांश की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने अविनाश और उसके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

श्रेयांश बाजपेई से मेरा कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। मुझे फोन से घटना की जानकारी मिली, जबकि घटना के दिन मैं लखनऊ में था। प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक थी। इस समय मैं प्रयागराज के महाकुंभ में हूं। सभी आरोप निराधार हैं- अविनाश मिश्रा, जिला अध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: साइबर ठगों के नए हथकंडे से मची हलचल! दो लोग ठगे गए, अगला शिकार आप तो नहीं?