प्रतापगढ़: नवागत डीएम शिव सहाय ने संभाला कार्यभार, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। नवागत जिला​धिकारी ​शिव सहाय अवस्थी ने शनिवार को कोषागार पहुंचकर डबल लॉक का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता में कहा कि स्थानीय मुद्दो के अलावा शासन के विकास कार्य प्राथमिकता में रहेंगे।   

नवागत डीएम शिव सहाय अवस्थी मूलरूप से सीतापुर जनपद  के रहने वाले 2011 बैच के आईएएस अ​धिकारी ​हैं। बताया कि प्र​शिक्षण बाराबंकी जनपद में हुआ। वहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर एक वर्ष तैनाती रही। बरेली में सीडीओ पद  संभालने के बाद रामपुर जिले में एक वर्ष जिलाधिकारी रहे। उसके बाद  झांसी में जिलाधिकारी रहे। लखनऊ में चीनी और गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव के रूप में तीन वर्ष का  कार्यकाल रहा। चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्य किया। अब प्रतापगढ़ का जिला​धिकारी बनाया गया है। 

बातचीत के दौरान कहा कि शासन की योजनाओं  प्राथमिकता में हैं। मेरे पास फील्ड और शासन दोनों जगह में कार्य करने का अनुभव है। स्थानीय मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे।  अ​धिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्य के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस समय हमारा प्रयास  महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर है। 

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर आंवला उत्पाद के दुकानदारों के असुविधा के सवाल पर  कहा कि किसी को असुविधा नहीं होने पाएगी। यातायात व्यवस्था को अ​धिकारियों के साथ समझकर बेहतर बनाएंगे। इस दौरान सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ अजय तिवारी,  वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा, अपराध सूचनाधिकारी सविता यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं: Saif Ali Khan Attack : हमलावर आक्रामक था लेकिन आभूषणों को हाथ नहीं लगाया, करीना कपूर ने पुलिस को बताया

संबंधित समाचार