रामपुर : ट्रेन की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत
मिलक थाना क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर गांव की घटना

मिलक, अमृत विचार। मिलक में शनिवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की लेकिन, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। दो बेटियों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव लोहा निवासी देव कुमार कश्यप अपनी बड़ी बेटी 8 वर्षीय आकांक्षा का एक विद्यालय में प्रवेश कराने के लिए मेहंदी नगर निवासी अपने ससुर राजू कश्यप के यहां आए हुए थे। ससुर के मकान के सामने 20 कदम की दूरी पर रेल की पटरियां हैं। शनिवार की शाम 4 बजे उनकी पत्नी उपासना सूखी लकड़ियां लेने के लिए रेल की पटरियां पार करके जा रही थी। मां को जाता देख पीछे-पीछे सबसे छोटी बेटी पीहू उम्र 2 वर्ष पटरियों पर जा पहुंची। इसी दौरान बरेली दिशा से आ रही अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देख मझली बेटी जाह्नवी उम्र 4 वर्ष पटरियों को पार कर रही छोटी बहन को बचाने के लिए पटरियों की ओर दौड़ पड़ी। छोटी बहन की जान बचाने के प्रयास में मझली बहन भी ट्रेन की चपेट में गई। ट्रेन से कटकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उनके टुकड़ों में बदल चुके अंगों को एकत्र किया। सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे। परिजनों ने उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस के लाख समझाने पर भी परिजन तैयार नहीं हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर दो बहनों की मृत्यु हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। लिखित कार्रवाई के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए। दो बेटियों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की खबर सुनकर मौके की ओर दौड़े लोग
मां के पीछे दौड़ी दोनों बहनें चंद मिनटों में ट्रेन की चपेट में आने से मर गईं। यह खबर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओरदौड़ पड़े। मां अपनी दोनों बेटियों की स्थिति देखकर सकते में आ गई। कुछ ही देर में चारों ओर लोग ही लोग नजर आने लगे। परिवार की खुशियां चंद मिनटों में मातम में तब्दील हो गईं। चारों ओर चीख पुकार की आवाजें आ रही थीं।