UP Board: टेंशन फ्री होकर करें पढ़ाई....परीक्षार्थियों का तनाव दूर करेगी बोर्ड हेल्प डेस्क
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए यूपी बोर्ड पहली बार हेल्प डेस्क शुरू करने जा रहा है। परीक्षा के पहले, परीक्षा के दौरान और परीक्षा परिणाम के बाद तक यह हेल्प डेस्क परीक्षार्थियों की मनोवैज्ञानिक काउसिंलिंग करेगी। मंडल स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं।
हेल्प डेस्क के माध्यम से न केवल छात्र-छात्राओं को तनाव प्रबंधन सिखाने के साथ परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के टिप्स भी दिए जाएंगे। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों की ओर से हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जा रहा है। सभी मंडलों की मनोविज्ञानशालाओं को सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार किया जा रहा है। जिन मंडलों में मनोविज्ञानशाला नहीं हैं, वहां के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों की ओर से छात्रों की सहायता के लिए तत्काल हेल्प डेस्क गठन के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ मंडल की कार्यशाला में विद्यार्थियों ने शांत की जिज्ञासा
लखनऊ मण्डल के सभी 6 जिलों में बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्प डेस्क के गठन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं की विषयों से सम्बन्धित जिज्ञासाओं और समस्याओं के साथ-साथ परीक्षा के तनाव, बेहतर प्रदर्शन के दबाव के प्रभावी समाधान कार्यशाला का आयोजन राजकीय जिला पुस्तकालय में किया गया। कार्यशाला में रेखा दिवाकर, उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) षष्ठ मण्डल, सचिन कुमार, शिवानी श्रीवास्तव, पुस्तकालयाध्यक्ष आदि मौजूद रहे। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों को तनावमुक्त परीक्षा का वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की सराहनीय पहल है।
छात्रों को परीक्षा के तनाव और चिंता से बचाने के लिए मुख्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क बना दी गई है। जिन मुख्यालयों में मनोविज्ञान कार्यशाला नहीं है, वहां पर अधिकारियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सहयोग किया जाएगा।
भगवती सिंह, सचिव, यूपी बोर्ड
यह भी पढ़ेः लखनऊ का अजब-गजब मामला, पति ने दूरी बनाई तो IVF से बनी मां, पुत्र पर हक के लिए दंपति में विवाद
