रामपुर:  बेकाबू ऑटो पलटने से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

रामपुर:  बेकाबू ऑटो पलटने से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

पटवाई, अमृत विचार। पटवाई थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। रविवार शाम को ग्रामीण को दफन कर दिया गया।

पटवाई निवासी जुम्मा का 48 वर्षीय बेटा इरशाद घड़ियों की मरम्मत करने का काम करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को करीब पांच बजे वह ऑटो से सामान लेकर घर जा रहा था। पटवाई थाना क्षेत्र के नया गांव के पास आटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें बैठी सभी सवारियां घायल हो गई। हादसे के बाद खाई में से सभी को बाहर निकाला और घायलों को निकट के अस्पताल में ले गए, लेकिन इरशाद की हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को घर ले गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर रात को ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रविवार को दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जहां शाम को दफन कर दिया गया। मृतक के पांचों बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 
 

घन कोहरे के चलते ट्रक ने कार में मारी टक्कर
रविवार सुबह करीब 7:30 बजे कोसी पुल के पास घने कोहरे के चलते दिल्ली से बरेली जा रहे चार लोगों की कार में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार में सवार चारों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने चारों को एंबुलेस से  जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दूसरी ओर सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि उनको हादसे की जानकारी नहीं है।
  

ताजा समाचार

डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Bareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन बोले- सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या
Pilibhit News | पूरनपुर तहसील में वकील ने लेखपाल को क्यों पीट दिया ! किस बात पर हुआ ये झगड़ा।
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार, जानिए क्या बोले खेल मंत्री सूर्यवंशी?
वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट का विरोध, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड छेड़ेगा बहुजन एलांयस के साथ मिलकर आंदोलन
Pilibhit News: पीलीभीत में प्रधान जी बेटे की बर्थडे पार्टी में बार बालाओं से रात भर लगवाए ठुमके