Lucknow News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, मौत से पहले प्रियंका को लगी थीं 9 चोटें
लखनऊ, अमृत विचार। थाईलैंड के पटाया स्थित होटल के बॉथटब में प्रियंका की मौत के मामले में केजीएमयू में हुए पोस्टमॉर्टम में शरीर पर 9 से अधिक चोटें मिली हैं। यह चोटें माथे, सिर के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के कंधे से कोहनी तक, दाहिनी कलाई के चारों तरफ, बाएं हाथ के बाहरी हिस्से और पीठ के दाहिने हिस्से में मौजूद हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पीजीआई पुलिस विशेषज्ञों से सलाह ले रही है।
वृंदावन योजना के सेक्टर-16 बी निवासी सत्य नारायण शर्मा की बेटी प्रियंका शर्मा (32) की शादी 2017 में वृंदावन योजना सेक्टर-9 में स्थित एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. आशीष श्रीवास्तव से हुई थी। 4 जनवरी को प्रियंका, पति और बेटे संग पटाया घूमने गए थे।
वहां एक पांच सितारा होटल में रुके थे। 8 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे आशीष ने ससुर को सूचना दी कि प्रियंका की बॉथटब में डूबने से मौत हो गई थी। पिता सत्य नारायण ने इस मामले में हत्या की रिपोर्ट पीजीआई थाने में दर्ज कराई थी। मंगलवार को प्रियंका का शव लखनऊ पहुंचा था।
थाईलैंड में हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण रेस्प्रेटरी एंड ब्लड सर्कुलेशन फेलियर लिखा गया था। जबकि केजीएमयू में हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन रिपोर्ट में शरीर पर 9 चोटें मिली हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मेडिको लीगल की राय लेने के साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला को पत्र लिखकर जल्द ही विसरा रिपोर्ट देने का अनुरोध किया जाएगा।
