रामपुर : 11 साल से गायब हिस्ट्रीशीटर हल्द्वानी में चला रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा
भोट, अमृत विचार। अपना घर बेचकर 11 साल से गायब हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने हल्द्वानी से पकड़ लिया।आवश्यक जानकारी व सत्यापन के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को उसके परिजनों को सौंप दिया। थाना क्षेत्र के मुतियापुरा गांव निवासी यादराम हिस्ट्रीशीटर है।
थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान यादराम के 11 साल से गायब होने की जानकारी मिली थी। रविवार को जानकारी मिली कि यादराम एक वाहन में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहा है। पुलिस ने उसे हाईवे पर रोक लिया। थाने लाकर उसका सत्यापन करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हिस्ट्रीशीटर ने बताया कि वह गांव स्थित अपने मकान को बेचकर 11 वर्ष से हल्द्वानी में अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रह रहा था और रिक्शा चलाकर परिवार पाल रहा था।
ये भी पढ़ें : रामपुर: दहेज में तीन लाख रुपये और कार नहीं मिली तो शौहर ने दिया तीन तलाक
