संभल : सत्यव्रत्त पुलिस चौकी का लिंटर खुला, बन रही पहली मंजिल
संभल, अमृत विचार। संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यवृत्त पुलिस चौकी का लिंटर रविवार को खुल गया। जिसके बाद पहली मंजिल तैयार करने का काम शुरू करा दिया गया। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा सत्यवृत्त पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है।
जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी का पिछले दिनों लिंटर डाला गया था। पुलिस चौकी पर ही 13-13 मीटर लंबे दो पोल लगाए गए हैं। इन पोलों पर हाई मास्क लाइटों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इस बीच रविवार को पुलिस चौकी का लिंटर भी खोल दिया गया। यह काम सुरक्षित तरीके से पूर्ण हो गया। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर राजमिस्त्रियों और मजदूरों ने पुलिस चौकी की पहली मंजिल तैयार करने का काम शुरू कर दिया। जिसमें जीने को बनाने का काम शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें : संभल हिंसा में शामिल नौ आरोपी पकड़े, अब तक 70 किए गए गिरफ्तार
संभल को पर्यटन नगरी घोषित करने समेत पांच मांगें उठाईं
संभल। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद की बैठक में संभल जिले के विकास को लेकर चर्चा हुई। विकास के लिए पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। मोहल्ला हल्लू सराय में स्थित प्रशासनिक कार्यालय पर हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष केके मिश्र ने कहा कि संभल विकास की दृष्टि से हमेशा उपेक्षित रहा है। संभल के विकास के लिए संभल से गजरौला रेल लाइन विस्तार, शैक्षिक विकास के लिए विश्वविद्यालय बनाने, बस अड्डे का निर्माण, संभल को पर्यटन नगरी घोषित किए जाने, भ्रष्टाचार निवारण संगठन की शाखा स्थापित करने की मांग उठाई गई। कहा कि इन मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। बैठक में अमर रस्तोगी, डीपी शर्मा, ब्रजेश यादव, अतुल कुमार शर्मा, हाजी हाशिम अली, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद रफी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद अली, सोनू यादव, होराम सिंह यादव, अमित गौतम, वीरेंद्र कौशिक, योगेश मिश्रा, उज्जवल मिश्रा, राकेश वार्ष्णेय, सतीश शर्मा आदि रहे। संचालन डीपी शर्मा ने किया।
ये भी पढ़ें : संभल हिंसा में शारिक साठा गैंग के गुर्गे ने की थी दो लोगों की हत्या,गिरफ्तार
