संभल हिंसा में शामिल नौ आरोपी पकड़े, अब तक 70 किए गए गिरफ्तार 

संभल हिंसा में शामिल नौ आरोपी पकड़े, अब तक 70 किए गए गिरफ्तार 

संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर शहर के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों ने 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हिंसक भीड़ के बीच घुसकर पुलिस व आला अधिकारियों पर ईंट पत्थर बरसाए थे। पुलिस अब तक संभल हिंसा में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

न्यायालय के आदेश पर सर्वे टीम 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे को पहुंची तो सर्वे का विरोध करते हुए लोग सड़कों पर उतर आये थे। पुलिस के आलाधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ ने पत्थरबाजी, आगजनी व फायरिंग करते हुए बड़ा बवाल कर दिया था। पुलिस का कहना है कि सर्वे के विरोध में कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला देहली दरवाजा निवासी तहजीब, अजहर अली, असद व मुहल्ला कागजी सराय निवासी दानिश, शुऐब, आलम और मुहल्ला जगत निवासी मोहम्मद दानिश, मुहल्ला आलमसराय निवासी शाने आलम व मुहल्ला कोटगर्वी निवासी बाकिर ने भी भीड़ में शामिल होकर पत्थरबाजी की थी। कहा कि तहजीब, अजहर अली, दानिश, असद, शुऐब, आलम, मोहम्मद दानिश, शाने आलम व बाकिर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई थी।

रविवार को तहजीब, अजहर अली, असद मुहल्ला फतेहउल्ला सराय, दानिश, शुऐब, आलम, मोहम्मद दानिश व शाने आलम अलकदीर चौराहे और बाकिर एक मीनार वाली मस्जिद के पास खड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहजीब, अजहर अली, दानिश, असद, शुऐब, आलम, मोहम्मद दानिश, शाने आलम व बाकिर को गिरफ्तार कर लिया। कानूनी कार्रवाई कर पुलिस तहजीब, अजहर अली, दानिश, असद, शुऐब, आलम, मोहम्मद दानिश, शाने आलम, बाकिर सहित अब तक संभल हिंसा में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

ताजा समाचार

पीलीभीत: मंत्री जी! पूरनपुर से सुबह आठ से नौ बजे के बीच चलवा दीजिए ट्रेन, दैनिक यात्री हैं बहुत परेशान
PM मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन-पूजन, कहा- यहां युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर
लखीमपुर खीरी: हाईवे पर चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
Kanpur: यूपी व पंजाब के बीच होगा सीके नायडू ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला, मैच से पहले दोनों टीमें ग्रीनपार्क में करेंगी अभ्यास
बिखरे जूते-चप्पल और यात्रियों का सामान... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ ये तस्वीरें आपको झकझोर कर रख देंगी
Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ मुंबई प्रबल दावेदार, ये स्टार खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख