Kanpur: होटल निर्माण के लिए ब्याज पर दिये रुपये, रकम अदा करने पर भी हड़प लिये जेवर, सर्राफ दंपति पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी पर जेवर रखने के एवज में ब्याज पर रुपये लेने के बाद रकम अदा करने के बाद जेवर हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ित ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही। पीड़िता ने सर्राफ दंपति पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिंचाई विभाग कालोनी निवासिनी सुनीता साहू ने रिपोर्ट में बताया कि ससुर और पति प्रमेंद्र के द्वारा बनवाए होटल के निर्माण के समय पैसों की जरूरत पड़ने पर धोबी मोहाल (चौक सर्राफा) स्थित आरबीएम संस के मालिक राजेन्द्र सिंह सिंटू निवासी तिलक पार्क से पुराने संबंधों के कारण ब्याज पर पैसा दिलाने का अनुरोध किया तो सिंटू और उनकी पत्नी ने जेवर आदि रखने पर कम ब्याज पर पैसा दिलाने की बात कही।
उन्होंने वर्ष 2016 में तत्कालीन मूल्य के सत्तर फीसदी सोने के हिसाब से जेवर गिरवी रखे और सिंटू ने तीन लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उन्होंने जुलाई 2017 से अक्टूबर 2018 तक पूरा पैसा अदा कर दिया। इसके बाद जेवरों की मांग की तो सिंटू और उनकी पत्नी ने कुछ दिनों में जेवर वापस करने का भरोसा दिया और फिर कभी मां तो कभी पिता की मृत्यु तो कभी व्यापार में नुकसान का हवाला देकर जेवर वापस करने के बजाय टरकाने लगे।
पीड़िता के अनुसार इसके ऑडियो और वीडियो तथा टेक्स्ट मैसेज उनके पास उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में बताया कि करीब तीन महीने पहले वह अपनी बेटी के साथ सिंटू के घर जेवर वापसी के लिए गई तो सिंटू और उसकी पत्नी ने गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उन्हें कई तमाचे जड़ दिये और दोबारा जेवर के लिए आने पर जिंदा वापस न जाने की धमकी देकर भगा दिया। इस कारण वह दहशत में हैं।
इस संबंध में फीलखाना इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर राजेंद्र सिंह उर्फ सिंटू और सिंटू की पत्नी के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, धमकाने, आपराधिक विश्वासघात करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
