Kanpur में युवती की फोटो और वीडियो इंस्टा में की अपलोड, फिर आरोपी युवक ने पोस्ट पर किए अश्लील कमेंट्स, FlR दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर सोशल मीडिया में उसके खिलाफ अश्लील कमेंट और वीडियो फोटो अपलोड करने का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है, कि इस कारण वह बहुत आहत और क्षुब्ध हैं। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बेनाझाबर निवासिनी 24 वर्षीय युवती के अनुसार उनकी सहेली द्वारा इंस्टा आई़डी से वीडियो और फोटो वायरल व अपलोड करने की जानकारी मिली। उनके अनुसार वीडियो देखने पर जानकारी हुई कि दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर से आने के समय यह वीडियो पड़ोसी संदीप द्वारा बना कर अपलोड कराई गई है। संदीप पहले भी परेशान करता था भद्दे-भद्दे व अश्लील कमेंट करता है।
वह काफी समय से इस घटना को नजरअंदाज कर रही है। जैसे ही घटना की जानकारी हुई वैसे तुरंत 1090 में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार अभी हाल मे ही सीने मे गांठ का ऑपरेशन भी हुआ है। इससे वह काफी आहत व क्षुब्ध हैं। इस संबंध में स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर संदीप के खिलाफ आईटी एक्ट और अश्लील इशारे करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल से मदद ली जा रही है।
