हरदोई: दमाद की ससुराल में हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, तो जानिए क्या बोली पत्नी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। शादी के बाद से जमाई बन कर ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी पत्नी का कहना है कि रात में तबियत बिगड़ी थी, इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, उसी बीच मौत हो गई। उधर घर वालों का कहना है कि उन्होंने शव को बरामदे में पड़ा हुआ देखा था, इससे लग रहा है कि उसकी हत्या की गई। जबकि पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।

बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के तौकलपुर निवासी ओमप्रकाश के 26 वर्षीय पुत्र अमित की शादी करीब चार साल पहले हरियावां थाने के कटिघरा निवासी मकरंद की पुत्री सविता के साथ हुई थी, उसके दो बेटे हैं। शादी के बाद से ही अमित जमाई बन कर अपनी ससुराल में रहने लगा था। रविवार की देर रात संदिग्ध हालत में उसकी वहीं मौत हो गई। 

पत्नी सविता का कहना है कि अचानक तबियत बिगड़ने पर वह उसे इलाज के लिए ले जा रही थी, उसी दौरान मौत हो गई। इसका पता होने पर अमित के घर वाले कटिघरा पहुंचे, पिता ओमप्रकाश के मुताबिक घर के बरामदे में अमित का शव पड़ा हुआ था, उनका कहना है कि अगर तबियत खराब होती तो शव चारपाई पर होना चाहिए था, जमीन पर कैसे आया ? 

अमित के घर वालों का कहना है कि ससुराल वाले गुमराह कर रहें है,अमित की हत्या की गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्ज़े में ले लिया गया,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारें में आगे कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-राहुल, प्रियंका के साथ इमरान और कन्हैया कुमार भी करेंगे दिल्ली चुनाव में प्रचार, कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

संबंधित समाचार