लखीमपुर खीरी : सुंदरवल में पिटाई से घायल बुजुर्ग ने चौथे दिन तोड़ा दम
मारपीट मामले में चौकी पुलिस ने नहीं की थी कोई सुनवाई
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव सुंदरवल में खेत पर लगे खूंटे उखाड़ने को लेकर विवाद हो गया था। इससे एक पक्ष की पिटाई से घायल हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग ने चौथे दिन घर पर ही दम तोड़ दिया। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव सुंदरवल निवासी शाबान उर्फ कल्लू ने बताया कि गांव के पूरब स्थित उसके खेत पर छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए लकड़ी के खूंटे लगे हुए थे, जिन्हें 15 जनवरी को कोई उखाड़ ले गया था। उसके पिता छेद्दन खां इसका लोगों से उलाहना दे रहे थे। इसी बात का लेकर मौके पर मौजूद गांव के ही साजिद और महताब से उसके पिता की कहा सुनी होने लगी। बात बढ़ने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे। बुजुर्ग ने जब गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह से उसके पिता को बचाया। हमलावरों की पिटाई से उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके बाद उन्हें परिजन घर ले आए थे। बेटे शाबान उर्फ़ कल्लू ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुंदरवल चौकी पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और आजकल करते हुए टालती रही। आरोप है कि पुलिस ने लीपा पोती करते हुए मामला दबा दिया। कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष 17 जनवरी को कोतवाली फूलबेहड़ पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान से मिलकर पूरी बात बताई और आरोपियों के खिलाफ दोबारा तहरीर दी। पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर लेकर मारपीट की एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। 19 जनवरी को घर पर 11 :30 बजे बुजुर्ग छेददन की मौत हो गई। मृतक के बेटे शाबान की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर पाकर सीओ धौरहरा पीपी सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने परिवार वालों से घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। सीओ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश प्रभारी निरीक्षक को दिए हैँ।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 8 यात्री घायल, चालक की हालत गंभीर
