बरेली सिटी से काशीपुर जा रही डेमू बन सकती थी बर्निंग ट्रेन...ऐसे बची सैकड़ों यात्रियों की जान 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली सिटी स्टेशन से काशीपुर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। स्पार्किंग के बाद इंजन से डीजल रिसाव होने लगा। हालांकि रेल के अधिकारी डीजल रिसाव की बात से इन्कार कर रहे हैं। घटना के बाद आनन-फानन में सवार सभी सवारियों को नीचे उतार लिया गया। माना जा रहा है कि वक्त रहते ट्रेन को रोक लिया गया। नहीं तो डेमू द बर्निंग ट्रेन भी बन सकती थी।

ट्रेन संख्या 05401 बरेली सिटी काशीपुर डेमू स्पेशल सोमवार सुबह अपने निर्धारित समय 7:45 बजे बरेली सिटी स्टेशन से रवाना हुआ थी। लेकिन इज्जतनगर और दोहना स्टेशन के बीच बिलवा स्टेशन के पास डेमू  ट्रेन की पिछली डीपीसी (ड्राइविंग पॉवर कार) में अचानक स्पार्किंग होने के साथ धुआं निकलने लगा। ये नजारा देख आनन-फानन में लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। पूरे मामले की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच करीब एक घंटा तक ट्रेन को रोकना पड़ा। रेल अधिकारियों के मुताबिक टेक्निकल फॉल्ट के कारण ऐसा हुआ। समय रहते जिसे ठीक कर लिया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

बहता दिख रहा तरल डीजल नहीं था
पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें डीपीसी के नीचे से कोई तरल पदार्थ बहता दिख रहा है, जिसे लोग डीजल बता रहे हैं। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने डीजल के रिसाव की बात से इन्कार किया। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि डेमू ट्रेन में एफडीएसएस (फायर डिटेक्शन सेपरेशन सिस्टम में स्पार्किंग) में एक तरल पदार्थ होता है जिसका रिसाव हुआ था। वीडियो में दिख रहा तरल डीजल नहीं है। उन्होंने बताया कि स्पार्किंग के बाद धुआं निकला उस पर समय रहते अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर काबू पा लिया गया।

ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
उधर ट्रेन में धुआं निकलने की सूचना के बाद यात्री भी दहशत में आ गए। लोको पायलट व ट्रेन के अन्य स्टाफ ने यात्रियों को जल्दी-जल्दी ट्रेन से उतरवाया। ताकि यात्रियों को सुरक्षित किया जा सके। डेमू एक पैसेंजर ट्रेन है। इसमें अधिकतर दैनिक यात्री सफर करते हैं। सोमवार सुबह हुई घटना के बाद ट्रेन को एक घंटा तक बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। जिसके बाद बहुत सारे दैनिक यात्रियों को अपने दफ्तरों आदि पर जाने में विलंब हो गया।

ये भी पढ़ें - बरेली में इनको पेट्रोल मिलना बंद...26 जनवरी का इंतजार छोड़िए, लागू हुआ ये नियम

संबंधित समाचार