Gonda News : कुंभ पर राजनीति करने वाले कर रहे निषाद जाति का अपमान- डा संजय

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार: कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा है कि कुंभ पर राजनीति करने वाले लोग निषाद जाति का अपमान कर रहे हैं। निषाद समाज ऐसे लोगों को अच्छी तरह पहचान गया है। प्रयागराज निषादराज की धरती है। हम नाविक हैं और नाव में छेद नहीं होने देंगे। डा संजय निषाद सोमवार को संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरूआत करने गोंडा पहुंचे थे। राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने निषाद आरक्षण की फाइल गायब करायी थी। 

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष डी संजय निषाद ने सोमवार को सर्किट हाउस से संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत की। जिले के कई स्थानों पर घूमते हुए  वह दो स्थानों पर जनसभा कौ संबोधित करेंगे।  मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में यात्रा का समापन होगा। यात्रा की शुरुआत करते हुए डा संजय निषाद सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। मांझी समाज के लोगों से राहुल गांधी की मुलाकात के सवाल पर कहा कि जिस कांग्रेस ने निषाद समाज के आरक्षण की फाइल गायब कराई उसे इस बात का हक नहीं बनता, लेकिन दिल्ली चुनाव में मांझी समाज के रुझान के लिए राहुल गांधी कुछ भी कर सकते हैं।

डा संजय ने कहा कि इस देश का जो मांझी समाज था उसने भगवान राम को पार उतारा था तथा मुगलों और अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था। मांझी समाज राहुल के झांसे में आने वाला नहीं है। सपा बसपा व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं पर भी जा संजय ने जमकर निशाना साधा। कहा ति सपा,बसपा, कांग्रेस को डुबोने होने वाले भाजपा को भी डुबो रहे हैं। बीजेपी में रहकर विभीषण का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि  हम नाविक है बीजेपी को नहीं डूबने देंगे। भाजपा को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि  हमारी जिम्मेदारी है कि जो छेद करने वाले हैं उन्हें उठा करके हम लोग भगाएं। 18 प्रतिशत निषाद समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी के खेवनहार हैं। 2019, 2022 में भी थे और 2027 में भी रहेंगे। लेकिन जो विभीषण है, छेद कर रहे हैं उन्हें किनारे करना पड़ेगा।

मंत्री संजय निषाद ने विपक्षी पार्टियों के लोगों को प्रयागराज आकर महाकुंभ में स्नान करने का भी निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा की प्रयागराज निषाद राज की धरती है। जो लोग कुंभ पर राजनीति कर रहे हैं वह निषाद जाति का अपमान कर रहे हैं। उन्होने विलक्षी दलों के नेताओं को कहा कि वह कुंभ में आएं, स्नान करें और पुण्य प्राप्त करें। प्रयागराज महाकुंभ में योगी कैबिनेट के स्नान करने को लेकर कहा कि जब हम नहीं नहाएंगे तो वहां कौन नहाएगा। हम गंगा पुत्र हैं।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : इंडियन बैंक में सेंध लगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

संबंधित समाचार