बाराबंकी : राज्यमंत्री Suresh Rahi बोले, विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : कारागार राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने सोमवार को द्विदिवसीय दौरे के पहले दिन कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड हरख के ग्राम बलछत में स्थित पशु आश्रय स्थल का जायजा लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। मंत्री ने ग्राम पंचायत कोला गहबड़ी में अमृतसरोवर का निरीक्षण किया और कंपोजिट विद्यालय बरायन का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने बरायन में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया।

ग्राम चांदपुर, ग्राम पंचायत बरायन में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यमंत्री ने ग्राम चौपाल में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे के अंत में उन्होंने बाराबंकी पुलिस लाइन में 100 व्यक्तियों के लिए निर्माणाधीन हॉस्टल व बैरक का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सभी निरीक्षण स्थलों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एसडीएम विवेक शील यादव, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री का दौरा

पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने विकास खंड हरख के ग्राम बलछत स्थित पशु आश्रय स्थल के निरीक्षण में सबसे पहले गायों की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़ खिलाया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में गोशाला में 282 पशु रह रहे हैं। मंत्री ने पाया कि गायों के लिए बनाई गई चरही बहुत गहरी है, जिससे पशुओं को परेशानी हो रही थी। उन्होंने तत्काल इसे ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीमार, नंदी और दुधारू गायों को अलग-अलग रखने का आदेश दिया, ताकि वे आपस में न लड़ें।

पंचायत सचिव और गोशाला के चिकित्सक को पशुओं के लिए पर्याप्त भूसा, हरा चारा, पानी और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बीमार पशुओं के समुचित इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने निर्मल कुमार, नारेन्द्र कुमार सहित 5 ग्रामीणों को गाय दान की और उनसे अच्छी देखभाल को कहा। उन्होंने परिसर में पौधरोपण के साथ-साथ गोबर से खाद बनाने और उसके उचित उपयोग के निर्देश भी दिए। 

पीएचसी टेरा का देखा हाल
हरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री को पता चला कि अस्पताल में 54 मरीजों ने पर्चे बनवाए, लेकिन केवल 4 मरीजों की ही जांच की गई। ओपीडी में 34 मरीजों का इलाज किया जा चुका था, जबकि बाकी मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मंत्री ने मौके पर मरीजों की समस्याएं सुनीं और अधीक्षक को बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित भवन की खराब स्थिति पर गंभीर चिंता जताई।

भवन के बाहरी फर्श की खराब गुणवत्ता को देखते हुए निर्माण कार्यदायी संस्था के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार उचित इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने अस्पताल परिसर और शौचालय की नियमित सफाई पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

अमृत सरोवर में की पूजा-अर्चना
राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कोलागहबड़ी स्थित कनक भारती अमृत सरोवर में विधिवत पूजा-अर्चना की और व्यापक निरीक्षण किया। मंत्री राही ने सरोवर की सुंदरता की सराहना करते हुए वहां बनाई गई कलात्मक रंगोली की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित बच्चों से संवाद भी किया। सरोवर के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की मांग पर मंत्री ने अधिकारियों को तालाब परिसर में ओपन जिम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेल्फी पॉइंट का भी उपयोग किया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, सरोवर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मंत्री से तालाब परिसर में सोलर लाइट लगवाने की मांग रखी, जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

पेयजल योजना का किया निरीक्षण 
राज्यमंत्री सुरेश राही ने भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन (ग्रामीण) बरायन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। ऑपरेटर से पंप के संचालन सम्बन्धी जानकारी ली। वाटर हार्वेस्टिंग के लिये बनाये गए टैंक को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से बातचीत की और शीघ्र ही सभी ग्रामीणों को जलापूर्ति के लिये पानी के कनेक्शन सहित परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।   

चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 
राज्यमंत्री ने चांदपुर स्थित ग्राम पंचायत बरायन का दौरा किया। उनका स्वागत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रोली-चंदन लगाकर और स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। मंत्री ने सबसे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां प्रभारी मंत्री ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्राम पंचायत की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, गांव में 1620 की आबादी है, जिसमें 330 परिवार और 1268 मतदाता हैं। यहां 91 अंत्योदय कार्ड और 282 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। मंत्री ने सप्लाई इंस्पेक्टर और जिला पूर्ति अधिकारी को सभी पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने और उचित मात्रा में राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत गांव में 39 नए विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी नल कनेक्शन मानक के अनुसार घरों के अंदर लगाए जाएं। किसानों के लिए निःशुल्क बोरिंग योजना के आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी को गांव में कैंप लगाकर पेंशन के पात्र लोगों के आवेदन लेने और उन्हें तत्काल लाभ पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब गांव विकसित होंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या, ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख हरख रवि रावत और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विद्यालय में देखी शिक्षा की गुणवत्ता
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने विकास खंड हरख स्थित कंपोजिट विद्यालय बरायन का निरक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने बच्चों की कक्षाओं में जाकर उनसे सवाल जबाब किये। जिसका बच्चों ने अच्छे से उत्तर दिया। शिक्षा की गुणवत्ता को देखकर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षिकाओं और शिक्षकों की तारीफ की और बच्चों को स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना सहित विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीस बेगम और बाकी स्टाफ उपस्थित रहा।

हॉस्टल व बैरक के निर्माण का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने पुलिस लाइन में 100 व्यक्तियों हेतु हॉस्टल/बैरक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था द्वारा किये गए कार्य पर संतुष्टि जताई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोरारी बापू के श्रीमुख से हो रही कथा का किया रसपान

संबंधित समाचार