रामपुर : कार अनियंत्रित होकर दूध की डेयरी में घुसी, महिला घायल...हादसे के बाद मची चीख पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार

रामपुर, अमृत विचार। कार अनियंत्रित होकर एक दूध की डेयरी में घुस गई। जिसमें महिला  घायल हो गई। कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

सिविल लाइन  क्षेत्र में  नोवा हॉस्पिटल के निकट मड़ैया नादर बाग के पास तेजी से आ रही कार सड़क किनारे दूध की डेयरी में घुस गई। इस दौरान  बाइक पर सवार महिला घायल हो गई। जबकि दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस आ गई।  दुकान स्वामी की दुकान भी तहस-नहस हो गई। इस दौरान काफी समय तक लोगों की भीड़ रही। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। लोगों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

मरम्मत के चलते पनवड़िया पुल पर लगा जाम, लोग परेशान
पनवड़िया ओवरब्रिज पर सड़क पड़ने के कारण जाम लगा रहा। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। बता दें कि नेशनल हाईवे पर पनवड़िया रेलवे ट्रैक पर  ओवरब्रिज का निर्माण कई वर्ष पहले हुआ था। लेकिन पुल की सड़क जगह-जगह से टूट जाने के कारण लोगों को वहां से निकलने में परेशानियां आ रही थीं। लोगों की शिकायतों पर विभाग ने सड़क डलवाने और पेच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया। इससे जाम लग गया,लोगों को अपने वाहन निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढे़ं : रामपुर : महाकुंभ के लिए आज रवाना होंगी दो बसें, धीरे-धीरे करके 57 बसों को भेजा जाएगा 

संबंधित समाचार