Muzaffarnagar News: तो इसलिए भाई ने ले ली भाई की जान, चाकू घोंपकर की हत्या

Muzaffarnagar News: तो इसलिए भाई ने ले ली भाई की जान, चाकू घोंपकर की हत्या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के शाहपुर थाना इलाके के बरवाला गांव में सोमवार रात पारिवारिक विवाद के चलते कृष्णपाल (45) की उसके सगे भाई प्रेमपाल ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बंसल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।  

यह भी पढ़ें:-Rupee VS Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में 17 पैसे की बढ़त के साथ 86.28 प्रति डॉलर पर