Hardoi: बीच सड़क पर छीने मोबाइल, पुलिस ने तीन को दबोचा
हरदोई, अमृत विचार। मोबाइल चोरों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा ही मामला हरदोई से भी सामने आ रहा है। बाइक सवारों ने बीच सड़क पर रुक कर राहगीरों से रास्ता पूछने के बहाने बीच सड़क पर ही जेब में रखा मोबाइल निकाल कर भाग गए। ऐसा एक बार नहीं शहर में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने उन्हें दर्ज किया और आनन-फानन में तीनों बाइक सवारों को दबोचते हुए उनके पास से दोनो मोबाइल और बाइक भी बरामद कर ली है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला बहरा सौदागर पूर्वी के केशव शुक्ला पुत्र उमेश चन्द्र शुक्ला ने रविवार को घंटाघर रोड से और उसी मोहल्ले के राहुल दीक्षित पुत्र आत्माराम दीक्षित ने सोमवार को नुमाइश चौराहे से मोबाइल छीने जाने की पुलिस को तहरीर दी। केशव और राहुल ने बताया था कि तीन बाइक सवार उनके पास आ कर रुके और उनसे रास्ता पूछा,उसी बीच उनकी जेब में रखा मोबाइल छीन कर भाग निकले। पुलिस ने दोनों की तहरीर दर्ज करते हुए बाइक सवारों की तलाश शुरु कर दी। एसआई इरफान अहमद व एसआई अनुराग सिंह ने अपने हमराहियों के साथ सुरसा थाने के दाऊदपुर निवासी विवेक पुत्र रामपाल,योगेश पुत्र नवमीलाल और वहीं के पुनीत पुत्र धर्मपाल को पकड़ा, तलाशी के दौरान छीन गए दोनों मोबाइल और वारदात करने में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ेः Good News: बस में यात्रियों से कराएं डिजिटल भुगतान, 10 हजार का पाएं इनाम
