नशे में धुत युवक ने शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी पर फेंके पत्थर, आरपीएफ ने आरोपी को हिरासत में लिया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चंदौसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार पर चंदौसी में हमला हुआ है। नशे में धुत्त युवक ने मंत्री की कार पर पत्थर फेंके, जिसे एक गाड़ी का शीशा चटक गया। घटना के बाद जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का रहने वाले अंशुल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

सोमवार की रात करीब 8.30 बजे दो गाड़ियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां उनको सद्भावना एक्सप्रेस से कुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना था। स्टेशन परिसर में गाड़ी खड़ी कर समर्थकों के साथ राज्यमंत्री प्लेटफार्म पर पहुंचीं और गाड़ी में बैठ रवाना हो गई। इसी दौरान नशे में धुत्त एक युवक उनकी गाड़ियों के पास पहुंचा और पत्थर मारने लगा, वहां एक और कार भी खड़ी थी जिस पर भी युवक ने पत्थर मारे।

इस बीच वहां खड़े लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने आरपीएफ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक को  हिरासत में लिया। गनीमत  रही युवक ने जब पत्थर फेंके उस समय कोई गाड़ी में मौजूद नहीं था। युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपने खुद को थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं निवासी बताया।

ये भी पढ़ें : संभल : परिजनों के गंभीर आरोपों पर भारी पड़ा पुलिस का सीसीटीवी वीडियो, बेटा बोला- चौकी छोड़कर भाग गये थे पुलिसकर्मी 

संबंधित समाचार