संभल : परिजनों के गंभीर आरोपों पर भारी पड़ा पुलिस का सीसीटीवी वीडियो, बेटा बोला- चौकी छोड़कर भाग गये थे पुलिसकर्मी
संभल में पुलिस चौकी में व्यक्ति की मौत के बाद उत्तेजित लोगों को समझाते सीओ असमोली कुलदीप सिंह
संभल,अमृत विचार। संभल के नखासा थाने की रायसत्ती पुलिस चौकी में पूछताछ को लाये गये व्यक्ति की मौत को लेकर परिजनों ने टार्चर करने जैसे गंभीर आरोप लगाये तो जवाब में पुलिस ने घटना के समय का पुलिस चौकी का सीसीटीवी वीडियो जारी कर आरोपों का जवाब दे दिया।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस चौकी में इरफान की मौत को लेकर घटना के समय का सीसीटीवी वीडियो जारी करते हुए कहा कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुहल्ला हातिमसराय निवासी शफीक बेगम ने चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें शफीक बेगम का आरोप था कि उसका बेटा अरकान मारपीट करता है। घर के हिस्से के छह लाख रुपये शफीक बेगम ने इरफान के माध्यम से अपने बेटे को दिए थे। न तो वह व्यक्ति घर छोड़कर जा रहा है और न ही रुपये वापस कर रहा है।
शफीक बेगम के तीन बेटे हैं। उनसे प्रताड़ित होकर शफीक बेगम ने चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र की जांच के लिए लेपर्ड को मौके पर भेजा। लेपर्ड द्वारा इरफान व्यक्ति को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया था। यहां पहुंचने के बाद इरफान ने दवा खाने की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने इरफान को दवा खाने के लिए पानी भी दिया था। बाद में इरफान ने चेस्ट पेन की शिकायत की थी। यहां से उसके बेटे द्वारा इरफान को अस्पताल लेकर जाया गया। शायद हृदय गति रुकने से व्यक्ति की मौत हो गई है।
पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप
नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गूसराय निवासी रेशमा ने बताया कि शनिवार को पति इरफान दवा खाने के लिए बैठे थे। आरोप लगाया कि तभी पांच पुलिस वाले घर में घुस आए और इरफान का पीछे से पुलिस वालों ने गिरेबान पकड़ लिया। रेशमा ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह बीमार हैं और नाक का ऑपरेशन होने के बाद कल ही मुरादाबाद निजी अस्पताल से आए हैं। इसके बाद भी पुलिस वालों ने इरफान को दवा खाने नहीं दी और पुलिसवाले पकड़कर इरफान को पुलिस चौकी ले गए।
बेटा बोला चौकी छोड़कर भाग गये थे पुलिसकर्मी
नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गूसराय निवासी आफरान रजा ने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी पहुंचते ही पिता इरफान जमीन पर गिर गए थे। इरफान के जमीन पर गिरते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र तोमर व अन्य पुलिस कर्मियों सहित चौकी छोड़कर भाग गए। कहा कि पुलिसकर्मियों ने इरफान को दवा भी नहीं खाने दी थी।
ये भी पढ़ें : Sambhal : पुलिस चौकी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा...पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
