Sambhal : पुलिस चौकी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा...पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Sambhal : पुलिस चौकी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा...पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

संभल। नखासा थाना क्षेत्र में मकान के विवाद को लेकर पूछताछ के लिए लाये गये बीमार व्यक्ति की रायसत्ती पुलिस चौकी में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस टार्चर से मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे पर भारी पुलिस पर मौके पर पहुंचा और अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के आरोपों को झुठलाते हुए पुलिस चौकी का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया। इसमें व्यक्ति अचानक लड़खड़ाकर गिरते हुए और फिर उसे ई रिक्शा से भेजते दिख रहा है।

1

संभल में पुलिस चौकी में पति की मौत के बाद बिलखती महिला

थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गूसराय में परियों वाला मंदिर के नजदीक रहने वाले 36 वर्षीय इरफान को पुलिस पूछताछ के लिए शनिवार को मुहल्ला रायसत्ती में स्थित चौकी लेकर आई थी। पुलिस चौकी में इरफान की अचानक हालत बिगड़ी और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बीमार इरफान को पुलिस चौकी में लाकर टार्चर किया और दवा भी नहीं खाने दी। इस हालात में उसकी मौत हो गई। पुलिस हिरासत में मारपीट और टॉर्चर से इरफान की मौत की बात फैली तो चौकी पर तमाम लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। 

हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ असमोली कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया। इसके बाद एएसपी श्रीश्चंद्र भी मौके पर आये। पीएसी, एआरएएफ की टीम और असमोली पुलिस को भी बुला लिया गया। हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने इरफान का शव पुलिस चौकी से निजी अस्पताल भिजवाया। वहीं से शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी रायसत्ती पुलिस चौकी पहुंचे। परिजनों ने पुलिस हिरासत में टॉर्चर से मौत का आरोप लगाकर तहरीर दी है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस चौकी के सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया है कि पुलिस ने इरफान का टार्चर नहीं किया बल्कि हालत बिगड़ने पर उसे दवा खिलाई गई और अस्पताल भिजवाया गया।

2

संभल में पुलिस चौकी में व्यक्ति की मौत के बाद उत्तेजित लोगों को समझाते सीओ असमोली कुलदीप सिंह

ये भी पढ़ें : VIDEO : 'निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वाह करें', प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया