Bareiily: डॉक्टर का कारनामा! ऑपरेशन के दौरान मरीज की काट दी गलत नश, मामला पहुंचा SSP ऑफिस
बरेली, अमृत विचार : भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मनेहर निवासी युवक ने डॉक्टर पर पित्त की थैली के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही से गलत नस काटने का आरोप लगाया है। युवक के भाई ने डीएम और एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है।
रहीस अहमद ने बताया कि उनके भाई शरीफ अहमद की पित्त की थैली में पथरी थी। उन्होंने हरुनगला स्थित एक निजी अस्पताल में शरीफ को दिखाया। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने शरीफ का ऑपरेशन करा दिया लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से गलत नस कट गई। जिससे अब शरीफ की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ये क्या हो गया? काउंसलिंग के बाद पत्नी का गुस्सा हुआ बेकाबू, पति को जड़ दिया जोरदार थप्पड़
