कानपुर में महापौर ने खुद संभाली अभियान की कमान, सड़क पर उतरकर हटवाया अवैध अतिक्रमण, दी चेतावनी
कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय अतिक्रमण की शिकायत पर मंगलवार को परेड पहुंची, यहां आईएमए भवन के दोनों ओर बड़ी संख्या में दुकानदार सड़क घेरे थे, इसपर नाराजगी जाहिर करते हुये महापौर ने अपने सामने खड़े होकर अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। परेड से उर्सला और डफरिन व रामआसरे पार्क सामने अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। अभियान में लगभग 150 अस्थाई दुकानों को हटाया गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
.jpg)
महापौर के नेतृत्व में परेड स्थित आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भवन के दोनों तरफ, परेड, उर्सला, डफरिन व राम आसरे पार्क के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। मंगलवार को जैसे ही दस्ता पहुंचा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। महापौर ने कहा कि छोटे पैमाने पर कारोबार करने वाले बहुत लोग है, लेकिन फुटपाथ, सड़क घेरकर कारोबार करना गलत है।
उर्सला, डफरिन, ब्लड बैंक में मरीजों, एबुलेन्स को आने-जाने में परेशानी होती है। जोनल अधिकारी, जोन-1 विद्या सागर यादव ने नगर निगम टीम का नेतृत्व करते हुए बैकहो लोडर से अतिक्रमण हटवाया। कुछ लोगों ने यहां स्वत: ही दुकानों को हटाया। अतिक्रमण करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी। इस दौरान जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-1 अमित, जोन-1 के राजस्व विभाग की टीम के साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा।
