Fatehpur में धर्म परिवर्तन का आरोप: पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव में देर रात धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस पहुंची। गांव में पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई। 
     
लकड़ी गांव में देर रात चंगाई सभा करा कर धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी पर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे। जहां शुरू चंगाई सभा के दौरान बाइबल की किताबें भी बरामद हुई हैं। चंगाई सभा कराने की सूचना बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू को मिली थी। सूचना के बाद नरेंद्र हिंदू अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां चंगाई सभा का आयोजन कर लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराने का काम किया जा रहा था। 

हिंदू संगठनों के लोगों ने चंगाई सभा को बंद करवा मौके से बाइबल की पुस्तक व कुछ बाइकों भी बरामद की। बरामद की गई बाइकों में कौशाम्बी जनपद की नम्बर प्लेट लगी हुई है। कुछ देर बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वहीं धर्म परिवर्तन की बात सामने आने के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- Kanpur के ग्रीनपार्क में आधुनिक हॉस्टल तैयार: खिलाड़ियों को मिलेगी हाईटेक सुविधाएं, तीन मंजिला बिल्डिंग में रहेंगे 80 खिलाड़ी...

 

संबंधित समाचार