अयोध्या: मुलायम सिंह यादव को लेकर महंत राजू दास की अभद्र टिप्पणी पर भड़की सपा, चेतावनी के साथ दी तहरीर
अयोध्या, अमृत विचार। विवादास्पद बयान देकर अक्सर चर्चा में रहने वाले वाले महंत राजू दास द्वारा महाकुंभ में लगी सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर अभद्र टिप्पणी से समाजवादी पार्टी आग बबूला हो गई है। आक्रोशित सपाइयों ने सुधर जाने की चेतावनी देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। सपा ने कहा है कि यदि पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की तो सपा मजबूरन आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
इसे लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा है कि महंत राजू दास गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, इन्हें इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महंत द्वारा सपा संस्थापक पर की गई टिप्पणी उनकी नीच मानसिकता की परिचायक है। वहीं अभद्र टिप्पणी से आहत सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ नगर कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक को संबोधित तहरीर क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में दी।
उन्होंने कहा कि केस नहीं दर्ज किया गया तो परिणाम गंभीर होगें। उन्होंने कहा कि राजू दास द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेगी। मुलायम सिंह यादव का सम्मान समाजवादी पार्टी ही नहीं सभी पार्टी के लोग करते हैं। आज एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है यदि केस नहीं दर्ज हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।
महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि राजू दास द्वारा इससे पहले भी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके है। समय समय पर अपनी फेसबुक पोस्ट से आपसी भाईचारा खराब करने की लगातार कोशिश करते रहते है।
अधिकवक्ता शावेज जाफरी ने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो न्यायालय का सहारा लिया जाएगा। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, अधिवक्ता जगन्नाथ यादव ,वीरेंद्र गौतम, अखिलेश चतुर्वेदी, शाहबाज लकी, राकेश कुमार यादव एडवोकेट, गोविंद एडवोकेट,ओपी राव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: रामनगरी पहुंचे सांसद व अभिनेता रविकिशन, बोले- महाकुंभ में विपक्षी नेताओं को भी आना चाहिए
