Ayodhya News: रामनगरी पहुंचे सांसद व अभिनेता रविकिशन, बोले- महाकुंभ में विपक्षी नेताओं को भी आना चाहिए

Ayodhya News: रामनगरी पहुंचे सांसद व अभिनेता रविकिशन, बोले-  महाकुंभ में विपक्षी नेताओं को भी आना चाहिए

अयोध्या, अमृत विचार :  गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रविकिशन सोमवार को रामनगरी पहुंचे। वह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरे और मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान रविकिशन ने कहा कि महाकुंभ में विपक्षी नेताओं को भी आना चाहिए और स्नान करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को महाकुंभ में आमंत्रित किया।

रवि किशन ने आगे कहा कि सभी विधायक महाकुंभ में जाकर बैठक करेंगे और उसके बाद स्नान करेंगे। उन्होंने यूपी के मुख्य्मंत्री योगी आदित्य नाथ  की सोच की सराहना की और कहा कि महाकुंभ ऐतिहासिक कार्यक्रम है।  जो देश की एकता और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। बताया कि महाकुंभ में पानी की स्वच्छता अद्वितीय है। यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का परिणाम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां गंगा ने उनको बुलाया है। पीएम ने यह सार्थक किया, बीते 75 वर्ष में इतना साफ जल कभी नहीं था। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं को भी महाकुंभ में आने और स्नान करने के लिए आमंत्रित किया, ताकि वे भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें वह वर्तमान सरकार द्वारा किए गए व्यवस्थाओं को देख सकेl

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उद्देश्य पक्षकारों को उनके अधिकारों से वंचित करना नहीं