Ayodhya News : अब अयोध्या एयरपोर्ट का जल्द शुरू होगा विस्तार, नए डायरेक्टर विनोद कुमार ने संभाला पदभार 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार: अयोध्या के महर्षि वाल्मीिक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए डायरेक्टर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार को यहां लगाया गया है, जबकि यहां तैनात रहे विनोद कुमार अग्रवाल को दिल्ली मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए नवागत डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट के सेकेंड फेज का कार्य जल्द शुरू होगा। 

उन्होंने बताया कि सेकेंड फेज का कार्य क्रमबद्ध तरीके से होगा। हालांकि अभी इसमें कुछ समय लगेगा। अगले दो साल में एयरपोर्ट पर बड़ा परिवर्तन दिखेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या आध्यात्मिक नगरी है। हमारी कोशिश रहेगी कि यहां आने वाला यात्री एक अच्छा अनुभव लेकर जाए। इसके लिए व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएंगी। अभी एयरपोर्ट की क्षमता अधिक नहीं है। सेकेंड फेज में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनेगी। 3500 मीटर का रनवे बनेगा। इसके अलावा मल्टीलेवल पार्किंग की भी व्यवस्था होगी, जिसके बाद उत्कृष्ट एयरपोर्ट में अयोध्या की गिनती होगी। अभी 1500 से दो हजार यात्रियों का रोजाना आवागमन हो रहा है। विस्तार के बाद यात्रियों की संख्या निश्चित बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Gonda News : वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार