Bareilly: विदेश से आएंगे 20 चीते, क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे 2 सप्ताह, IVRI के विशेषज्ञ भी होंगे टीम का हिस्सा

बरेली, अमृत विचार : जैव विविधता के लिहाज से विदेश से 20 चीते और भारत लाए जा रहे हैं। ये चीते फरवरी से सितंबर के बीच केन्या से मध्यप्रदेश के गांधी सागर अभ्यारण्य में लाए जाएंगे। जंगल में छोड़े जाने से पहले उन्हें अभ्यारण्य में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा जिसकी जांच के लिए आईवीआरआई के वन्य प्राणी केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिजीत पावड़े समेत देश के पांच पशु वैज्ञानिकों को नामित किया गया है।
केंद्र सरकार की चीता पुनर्वास परियोजना के तहत पहली बार 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से आठ और दूसरी बार 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे। इनमें से आठ चीतों की अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है। कूनो नेशनल पार्क में अब 25 चीते हैं जिनमें 12 वयस्क और उके 13 शावक हैं।
अब केन्या से 20 और चीते मध्यप्रदेश के गांधी सागर अभ्यारण्य में लाए जा रहे हैं। चीतों को आजाद छोड़ने से पहले दो सप्ताह के लिए उन्हें अभ्यारण्य में ही बने क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा जिसे एनिमल क्वारंटीन एंड सर्टिफिकेशन सर्विस नई दिल्ली ने बनाया है। वैज्ञानिकों की टीम 24 जनवरी को क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि आईवीआरआई के विशेषज्ञ भी इस टीम का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: चार बदमाशों ने तमंचा तानकर पति-पत्नी को लूटा, ग्रामीणों ने दौड़कर एक को दबोचा