Bareilly: चार बदमाशों ने तमंचा तानकर पति-पत्नी को लूटा, ग्रामीणों ने दौड़कर एक को दबोचा

भुता, अमृत विचार : रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार दंपती से चार बदमाशों ने पीछा करके गांव अधकटा पुलिया के पास रोककर तमंचा के जोर पर पांच हजार नकदी, सोने-चांदी के गहने और कपड़ों से भरा बैग लूट लिया। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दो बाइक सवारों ने भागना शुरू कर लिया। ग्रामीणों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया तो वह पशु तस्कर निकला। उसके पास से मांस भी बरामद हुआ। लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को उसे सौंप दिया। पुलिस ने मांस को मिट्टी में दबा दिया। पुलिस बदमाशों और फरार मांस तस्कर की तलाश कर रही है।
थाना भुता क्षेत्र के गांव तिवरिया निवासी रोहित कुमार अपनी पत्नी मीरा और भाई मोहित के साथ बाइक से रिश्तेदारी अब्दुल्लापुर से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में गांव अधकटा पुलिया बाग के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक को रोक लिया और मीरा के सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, पांच हजार नकद और अन्य सामान छीन लिया और भाग गए।
शोर मचाने पर गांव के दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए। उसी समय दो बाइकों से तस्कर मांस लेकर आ रहे थे कि ग्रामीणों को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने एक तस्कर को बाइक सहित पकड़ लिया। सूचना पर थाना भुता की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके पास से एक कट्टे में मांस बरामद हुआ है। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का सैंपल लेने के बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बीडीओ, तकनीकी सहायक और सचिव से होगी वसूली, जांच में पकड़ा गया गोलमाल