'सब कुछ बर्बाद करके भी धोखा मिला तो मार डाला': पुजारी गिरफ्तार, बोला- 'कोई पछतावा नहीं'...Kanpur में ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का मामला
कानपुर, अमृत विचार। हरवंश मोहाल थानाक्षेत्र में प्रिया कठेरिया की पिस्टल से गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पुजारी अजय मिश्रा उर्फ अजय शास्त्री को पुलिस ने बलिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला के लिए अपना सब कुछ बर्बाद करके मदद की लेकिन उसने धोखा दिया तो मौत के घाट उत्तार दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे बलिया में अपनी मौसी के हत्यारोपी घर पहुंचा था। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अजय ने पूछताछ में कहा कि प्रिया ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसके चक्कर में उसने अपना घर, गांव की जमीन बेची, पत्नी को तलाक भी दे दिया। यही नहीं, उसके पिता के इलाज में भी लाखों रुपये बर्बाद कर दिए।
इसके बाद भी उसने धोखा दिया। बिना उसके संपर्क में आए गर्भवती हुई और गुपचुप गर्भपात कराया। इसलिए प्रिया को मार डाला। उसे किसी प्रकार का कोई पछतावा नहीं है। डीसीपी के अनुसार पूछताछ के दौरान अजय ने उस व्यक्ति के बारे में भी बताया जिससे प्रिया के संबंध थे। डीसीपी के बताया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। पिस्टल कहां से हत्यारोपी को मिली। इसकी जांच की जा रही है। मंगलवार को हत्यारोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मौसी ने बहन को फोन कर कहा घबराना नहीं
मौसी ने अजय की बहन को फोन किया। कहा कि अजय आए हैं और बहुत घबराए हैं। अजय की बहन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। उसने पुलिस को फौरन अजय के बलिया में मौसी के घर होने की बात बताई। इसके बाद डीसीपी पूर्वी और हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बलिया पुलिस से फोन पर घटना की जानकारी दी। पुलिस पहुंची और उसे दबोच लिया।
दोनों में हुए थे प्रेम संबंध
अजय मिश्रा और चमनगंज की प्रिया के बीच प्रेम संबंध थे। प्रिया के पति की मौत हो गई थी। वह दो साल के बेटे के साथ मायके में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। अजय एक मंदिर में पूजा पाठ करता था। पीरोड के बनखंडेश्वर मंदिर में दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हुआ। इसके बाद अजय ने पत्नी को तलाक दे दिया। शादी करने की ठान ली, लेकिन प्यार में धोखा मिलने पर आंखों में खून सवार हो गया।
