Bareilly: धाएं-धाएं चली गोलियां, मुठभेड़ में अपहरण कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

Bareilly: धाएं-धाएं चली गोलियां, मुठभेड़ में अपहरण कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा और देवरनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हरीश कटियार अपहरण कांड के फरार दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और अपहृत हरीश से छीनी गई चेन और अंगूठी बरामद हुई हैं।

कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी भोजीपुरा और देवरनिया क्षेत्र के आसपास छिपे हुए हैं। पुलिस ने सेमीखेड़ा फाटक और भोपतपुर मार्ग पर घेराबंदी की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रजत उर्फ उमेश और खेमेन्द्र के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

अपहरण की साजिश का खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हरीश कटियार का अपहरण उनके चचेरे भाई अनूप कटियार के कहने पर किया गया था। उनकी योजना हरीश को बहाने से अपने साथ ले जाने की थी, लेकिन जब यह असफल हो गया, तो उन्होंने जबरदस्ती उसे उठा लिया।

पुलिस और आरोपी घायल
इस मुठभेड़ में पुलिस टीम के दो सदस्य भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहां उनका उपचार जारी है।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिले हथियार, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने हरीश कटियार से छीने गए गहने भी बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने सघन अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। गिरफ्तार आरोपियों से और भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इलाज पर कितना किया खर्च? सरकार को देनी होगी जानकारी, जिले में शुरू होगा नेशनल सैंपल सर्वे