UP News: शामली एनकाउंटर में घायल STF के इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत, पेट में लगी थी तीन गोलियां

UP News: शामली एनकाउंटर में घायल STF के इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत, पेट में लगी थी तीन गोलियां

शामली, अमृत विचार। यूपी के शामली एनकाउंटर में घायल विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार देर रात एनकाउंटर में सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। बता दें कि एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए थे।

शामली जिले में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ (एसटीएफ) के निरीक्षक की बुधवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शामली के झिंझिना इलाके में 21 और 22 जनवरी की दरमियानी रात हुई मुठभेड़ में पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार (54) को कई गोलियां लगी थीं।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए थे। इस दौरान सुनील को पेट में तीन गोलियां लगीं। उन्हें पहले हरियाणा के करनाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार मेदांता में चिकित्सकों ने सुनील के लिवर में गोली लगने की वजह से उनकी सर्जरी शुरू की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान बुधवार को सुनील की मौत हो गई। कुमार साल 1990 में एक कांस्टेबल के रूप में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) में शामिल हुए थे और 2002 में हेड कांस्टेबल के रूप में पदोन्नत हुए थे। बाद में वह 2011 में पदोन्नति होने पर प्लाटून कमांडर बने। वह 2020 में "दलनायक" के रूप में पदोन्नत किये गए। वह 2009 से एसटीएफ के लिए काम कर रहे थे और उन्हें उनकी बहादुरी के लिए कई पुरस्कार मिले। अधिकारियों ने बताया कि कुमार का शव मेरठ जिले के उनके पैतृक गांव मसूरी ले जाया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। 

ये भी पढ़ें- पश्चिमी यूपी में हत्या-लूट और रंगदारी, एसटीएफ ने एक रात में खत्म कर दिया कग्गा गैंग का खौफ