पीलीभीत: टक्कर लगने के बाद एंगिल में फंसा मासूम...चालक ने नहीं लगाई ब्रेक, FIR दर्ज

पीलीभीत: टक्कर लगने के बाद एंगिल में फंसा मासूम...चालक ने नहीं लगाई ब्रेक, FIR दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। खिचड़ी का भंडारा खा रहे छह साल के मासूम को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। एंगिल में मासूम फंसा गया तो भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाए और कुछ दूर जाकर गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों के पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। गाड़ी मालिक ने बीस हजार रुपये लेकर कार्रवाई न करने की बात कही और फिर चला गया। अब घायल के पिता ने मामले में तहरीर दी है।

सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में ग्राम चिड़ियादाह के निवासी कांताप्रसाद ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन रोड़ किनारे खिचड़ी का भंडारा चल रहा था। इसमें उनका छह वर्षीय पुत्र राज भी गया था, जोकि सड़क किनारे खड़े होकर खिचड़ी खा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे पीलीभीत की तरफ से आ रही खाद लदी चार पहिया गाड़ी का चालक तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और विपरीत दिशा में आकर पुत्र को टक्कर मार दी। आरोप है कि गाड़ी के आगे लगे एंगिल में राज फंस गया, इसके बाद भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाए। गाड़ी से छिटककर राज थोड़ी दूर पर गिर गया। गांव के लोगों ने बाइक से पीछा किया तो करीब एक किमी दूर चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर खेत के होते हुए भाग गया। बेटे को मेडिकल कॉलेज ले गए और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। बाद में वाहन स्वामी अस्पताल पहुंचा और बीस हजार रुपये देने की बात करने लगा। जब कहा कि रुपये नहीं चाहिए इलाज करा दो। चिकित्सक ने करीब सत्तर हजार का खर्च इलाज में बताया है। इस पर गाड़ी मालिक वहां से चला गया। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।