पीलीभीत: 16 दिन तक पीड़ित को पुलिस ने टरकाया, चोरी मामले में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद FIR

पीलीभीत: 16 दिन तक पीड़ित को पुलिस ने टरकाया, चोरी मामले में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद FIR

पीलीभीत, अमृत विचार: घर के बाहर से चोरी हुए ई-रिक्शा की तहरीर चौकी से लेकर कोतवाली तक दी गई। पीड़ित ने कई चक्कर लगाए लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। हताश होकर पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में पेश होकर दुखड़ा सुनाया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सदर कोतवाली में मामले की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

शहर के मोहल्ला सराय खां के रहने वाले कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेन भी है। पांच जनवरी 2025 को उसका ई-रिक्शा सुबह कीब पांच बजे घर के बाहर से चोरी हो गया। इसकी तहरीर खकरा पुलिस चौकी, सदर कोतवाली में दी गई।

मगर, उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने के इकई चक्कर लगाए लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ई-रिक्शा चोरी होने के बाद परिवार के भरण पोषण में भी  दिक्कत आ रही है। समाधान दिवस में अधिकारियो के समक्ष पेश होकर पीड़ित ने बीस जनवरी को दुखड़ा सुनाया। इसके बाद अब पुलिस हरकत में आई। सदर कोतवाली में पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: टक्कर लगने के बाद एंगिल में फंसा मासूम...चालक ने नहीं लगाई ब्रेक, FIR दर्ज