चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मुराई का पुरवा गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान फायरिंग की गई, जिससे युवक के दाहिने हाथ में गोली लग गई। घायल युवक को ग्रामीण द्वारा तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।

मुराई का पुरवा गांव निवासी चंद्रशेखर सरोज सुत कालिका प्रसाद का आरोप है कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से चाय की दुकान जा रहा था। इसी दौरान नितिन उर्फ दन्ना पासी (पुत्र रामगनेश) और रविंद्र पासी (पुत्र जगदीश प्रसाद), निवासी पूरे दुर्गा पासी का पुरवा, मजरे जंगल रामनगर, थाना अमेठी, ने रास्ता रोककर गाड़ी सटाई। आरोप है कि नितिन ने पास से गोली चलाई, जिससे पीड़ित घायल हो गया। रविंद्र पासी मौके से अपाचे मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद गांववालों ने घायल युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही युवक पर हुई फायरिंग को लेकर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी

अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घायल युवक का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः Mahakumbh 2025: महाप्रसाद रसोई में पहुंच खास से आम हुई अदाणी परिवार की सास-बहू, रसोई में महिलाओं संग संग कर रही काम