Lucknow University में मुफ्त में बंट रहे अंक, छात्रों ने लगाया प्रोक्टर पर ये आरोप
लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रहे हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में हुई LLM तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में एक ही प्रश्न दो बार पूछा गया। प्रश्न संख्या 2 और प्रश्न संख्या 8 दोनो में एक ही थे। जिसके बारे में छात्रों ने इनविजिलेटर को बताया, लेकिन इस समस्या को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
छात्रों का कहना है कि एक ही प्रश्न दो बार पूछा गया और प्रशासन की तरफ से प्रश्न पत्र में कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि किस प्रकार प्रोफेसर अपने बच्चे को खुलेआम पेपर बांट रहे हैं और उनके हिसाब से पेपर बना रहे हैं। छात्रों का यहां तक आरोप है कि परीक्षा होने से पूर्व ही बच्चे को पेपर मिल जा रहा है। प्रोक्टर अहमद बिना परीक्षा दिलाए अपने बच्चे को असिस्टेंट प्रोफेसर बनाना चाहते हैं। जिसको लेकर छात्र संगठन NSUI ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन दिया। साथ ही कुलपति को इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सख्त उठाने को भी कहा। पूर्व इकाई अध्यक्ष शुभम खरवार ने कहा कि सभी दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए अन्यथा एनएसयूआई एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष सुधांशु राणा, पूर्व इकाई अध्यक्ष शुभम खरवार, हर्षित, अनु तमाम छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः जानें KGMU के डॉक्टर का श्री राम की प्रतिमा तोड़ने का सच... क्यों किया भगवान के नाम का इस्तेमाल
