लखीमपुर खीरी: ट्रेन टकराकर दो सौ मीटर घिसटी बाइक, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फरधान, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के गांव चुनमुन के पास बुधवार की रात रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक ट्रेन में फंस कर करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव ढसरा निवासी लालू वर्मा (31) पुत्र राजेंद्र वर्मा बुधवार की शाम पड़ोसी गांव में भागवत कथा में शामिल होने गया था। देर रात वह घर वापस आ रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि लालू वर्मा अंडर पास की बजाय गांव के पास रास्ता न होने के बाद भी रेलवे लाइन बाइक से पार करने की कोशिश करने लगा। तभी इसी दौरान ट्रेन आ गई और वह बाइक समेत ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी बाइक ट्रेन के इंजन में फंस कर करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए चली गई। इंजन में बाइक फंसने के चलते ट्रेन रुक गई। काफी मशक्कत के बाद इंजन में फंसी बाइक को निकाला गया, तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार