कानपुर में टला बड़ा हादसा: G.D. Goenka स्कूल की बस पलटी; कई बच्चे घायल, मची चीख-पुकार, रोते हुए पहुंचे परिजन...VIDEO
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मैनावती मार्ग के पास जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बस में बच्चों के साथ टीचर भी सवार थे। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक छात्र के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि दो शिक्षिकाओं समेत 11 को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया।
कानपुर: नवाबगंज थाने में जीडी गोयनका स्कूल की बस पलट गई।@Uppolice @kanpurnagarpol @amritvicharnews @AmritVichar pic.twitter.com/OkCWVPfwFE
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 24, 2025

जानकारी पाकर बिठूर थाने की पुलिस, एसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत बचाव कार्य कर सभी को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी, बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया। इसमें बस ड्राइवर की लापरवाही भी सामने आई।
डिवाइडर से टकराकर पलटी बस
जीडी गोयनका स्कूल की बस नंबर-UP78DT8527 शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 9.15 मिनट में मैनावती मार्ग पर एनआरआई सिटी के सामने बस अचानक सड़क पर मैनहोल का चैंबर और सामने की और से वृद्धा कृष्णा देवी आ गईं। चालक के तेजी से काटने पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे की देखें तस्वीरें...



पुलिस बोली- कोई जनहानि नहीं हुई
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक वृद्धा कुछ घरेलू सामान लेकर जा रही थी। उसे बचाने के चक्कर में स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़कर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। पुलिस के मुताबिक किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये लोग हुए घायल
1- घायल शिक्षिका नीतू सिंह
2- आराध्या
3- अभयराज सिंह
4- गीत गुप्ता
5- युवराज
6- अथर्व
7- तनिष्क समेत अन्य बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया
ये भी पढ़ें- Kanpur: शूटिंग खिलाड़ी ने दी थी CSJMU के कुलपति को धमकी, जांच में खुलासा, दोस्तों के फोन से की कॉल



