45 साल बड़ी महिला मित्र से शादी करना चाहता हैं लड़का, फोटो देख चौंक गई मां, कहा- दादी लेकर आओगे क्या...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और इसकी कोई उम्र नहीं होती, लेकिन जब एक युवक को अपने से 45 साल  बड़ी महिला से प्यार हो जाए और उसी से शादी करने के जिद पर अड़ जाए तो आप क्या कहेंगे। आज हम आप को एक ऐसे ही कपल के रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरसअल युवक को अपने से 45 साल बड़ी महिला से प्यार हो गया है, और वो उससे से शादी करना चाहता हैं। प्रेमी जोड़े को इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं होती। उनका कहना है कि वे एक-दूसरे के साथ सच्चे प्यार में हैं। लेकिन लड़के के घर वाले को इस रिश्त को स्वीकर नहीं कर रहे हैं। लड़के के घर वाले जब महिला की फोटो देखे तो बोले बहू लेकर आना है दादी नहीं।

43 वर्ष का लड़का, 88 साल की गर्लफ्रेंड में 

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 43 साल के युवक एंड्रियन नारावेज़ की गर्लफ्रेंड को देखकर लोग समझते हैं कि वह अपनी दादी के साथ हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एंड्रियन का रिश्ता 88 साल की डेलिया लुक्वेज़ के साथ है। उनकी पहली मुलाकात 1998 में हुई थी, जब एंड्रियन सिर्फ 16 साल के थे और डेलिया 61 साल की। एक एग्ज़िबिशन में हुई इस मुलाकात के बाद उनकी दोस्ती शुरू हुई।

cats

डेलिया, जो एक टीचर और हॉबी पेंटर हैं, की क्रिएटिविटी ने एंड्रियन को काफी प्रभावित किया। उनकी कई रुचियां एक जैसी थीं, और कुछ सालों की दोस्ती के बाद उनका रिश्ता रोमांटिक हो गया। एंड्रियन कहते हैं कि उन्हें हमेशा पुरानी चीज़ों से लगाव रहा है और उन्हें लगता है कि वे गलत समय में पैदा हुए हैं। उनके अनोखे रिश्ते ने लोगों को हैरान कर दिया है, लेकिन उनके लिए यह सच्चे प्यार की कहानी है।

शुरुआत में कपल ने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा और सिर्फ कभी-कभार ही एक-दूसरे से मिलते थे। हालांकि, एक साल बाद उन्होंने तय किया कि अब अपने रिश्ते को सार्वजनिक करेंगे। जब एंड्रियन के पिता ने डेलिया को देखा, तो उन्होंने किसी तरह इसे स्वीकार कर लिया। 

लेकिन एंड्रियन की मां इस रिश्ते को देखकर बेहद नाराज हो गईं। अपने से भी ज्यादा उम्रदराज बहू को देखकर वह सहन नहीं कर पाईं और कहा कि वह इस रिश्ते के बारे में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने दोनों को अलग करने की कोशिश भी की, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। कपल का कहना है कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता। 

यह भी पढ़ें:-यूपी में अनोखा विवाह: पतियों की प्रताड़ना से तंग दो महिलाओं ने आपस में रचाईं शादी, कहा- हमे समाज की चिंता नहीं...

संबंधित समाचार