Meerut Encounter: मेरठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ। मेरठ पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में 50,000 रुपये के इनामी बदमाश जमील हुसैन उर्फ नईम को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा जारी बयान के मुताबिक नौ जनवरी, 2025 को लिसाड़ी गेट स्थित अपने घर पर अपने सौतेले भाई मोइन, उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या में जमील हुसैन उर्फ नईम मुख्य संदिग्ध था। पुलिस के मुताबिक इन पांचों के सिर पर चोट के निशान थे। इन हत्याओं के बाद पुलिस ने जमील हुसैन उर्फ नईम और उसके साथी सलमान पर इनाम घोषित किया था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच में पता चला है कि नईम गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम और स्थान बदल रहा था। इस जघन्य अपराध के पीछे पैसे और संपत्ति को लेकर विवाद था। नईम का दिल्ली और ठाणे में आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है।’’ बयान के अनुसार पुलिस टीम जमील हुसैन उर्फ नईम और सलमान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थीं।

बयान में कहा गया है, ‘‘शनिवार सुबह पुलिस की एक टीम ने नईम को पकड़ने गयी थी और मुठभेड़ शुरू हो गई। नईम को गोली लगी और उसे पास के अस्पताल में घायलवस्था में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस अब भी एक अन्य आरोपी सलमान की तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें- शामली एनकाउंटर: STF निरीक्षक सुनील का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने कहा- पापा, आज कुछ तो बोलो

संबंधित समाचार