हरदोई: लापरवाही में हुई मौत, शव छोड़ कर भाग निकले जिम्मेदार!

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सण्डीला इंडस्ट्रियल स्टेट फेस-2 की प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते वहां काम करने वाले मज़दूर की मौत हो गई। अपनी ज़िम्मेदारी से बचते हुए वहां के ज़िम्मेदार शव को इलाज के बहाने सीएचसी ले गए और वहीं छोड़ कर भाग निकले।

बताया गया है कि सण्डीला कोतवाली के सोम गांव निवासी शिवकुमार प्रजापति का 18 वर्षीय पुत्र आशीष प्रजापति इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला  फेस-2 में एक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार की सुबह जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आने से आशीष की मौत हो गई। इसका पता होते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। 

फैक्ट्री के जिम्मेदारों ने इस बारे में आशीष के घर वालों से सारा कुछ छिपाते हुए इलाज के बहाने उसका शव लेकर सीएचसी सण्डीला पहुंचें और शव को वहीं छोड़ कर भाग निकले। काफी देर बाद आशीष के घर वालों को हादसे का पता चला और पहले फैक्ट्री पहुंचे, जहां उन्हें आशीष का इलाज होने का झूठ बोला गया। घर वाले सीएचसी पहुंचे, जहां उन्हें आशीष का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। पूछने पर पता चला कि शव के साथ आने वाले लोग काफी देर पहले सूचना देने के बहाने से जा चुके है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- हरदोई: धोखाधड़ी करने में डीपीआरओ की लेखाकार सुमन श्रीवास्तव गिरफ्तार

संबंधित समाचार