उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश की कलारीपयट्टू टीम झंडे गाड़ने को तैयार, 38वें राष्ट्रीय खेलों में लेगी भाग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग के लिए उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में चयनित खिलाड़ियों को शुक्रवार को उप्र कलारीपयट्टू एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने प्रशिक्षण शिविर के समापन के उपरांत गोमती नगर आवास पर खिलाड़ियों को किट वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश टीम में चयनित 14 खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन की ओर से आईबीएसए स्पोर्ट्स एकेडमी में 18 से 24 जनवरी के मध्य एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। टीम शनिवार को उत्तराखंड के लिए रवाना होगी, और हरिद्वार के पुलिस लाइन इंडोर स्टेडियम में 28 से 30 जनवरी के बीच प्रतियोगिता में भाग लेगी।

इंडियन कलारीपयट्टू फेडरेशन की ओर से चयनित टीम में मानसी जायसवाल चुवाडुकुल और तलवार ढाल, जयश्री यादव- मेयपट्टू , ज्योति - हाई किक ( 5.3) और तलवार ढाल , समीक्षा सिंह - उर्मी ढाल और 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट में , शिवांगी गौतम (-5.3) हाईकिक और उर्मी ढाल युगल, विष्णु चाहर और शाकिर उर्मी ढाल (सहारनपुर), साहिल वर्मा और सनी तलवार ढाल युगल , सनी- हाइ किक(-5.3), नितेश यादव फाइट 65 किलोग्राम भार वर्ग, अनुपम सैनी फाइट 80 किलोग्राम भार वर्ग सभी लखनऊ से) सैयद अयूब अली - चुवाडुकुल (गोंडा), प्रशांत सिंह उर्मी प्रदर्शन (रायबरेली), काजल साहू फाइट 70 किलोग्राम भार वर्ग ( फर्रुखाबाद) उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रियंका अग्रवाल, वैभव कुमार टीम कोच के साथ नितेश सिंह और मुस्तकीम अंसारी टीम मैनेज के तौर पर सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ेः 3700 किलो मिलावटी चिली सॉस जब्त मिलावटखोरों को नहीं सरकार का डर, धड़ल्ले से कर रहे मिलावटी बिक्री

संबंधित समाचार