फराह खान का जुनैद और खुशी के साथ काम करना खूबसूरत अनुभव, बोलीं-श्रीदेवी के साथ था खास रिश्ता 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने कहा है कि जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ काम करना उनके लिए खूबसूरत अनुभव रहा है। फराह खान ने कहा कि आज के नए सितारों के साथ काम करना उनके लिए एक इमोशनल अनुभव है, क्योंकि ये उन बड़े सितारों के बच्चे हैं, जिनके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काम किया था। 

उन्होंने बताया कि जब वह इन स्टार किड्स को परफॉर्म करते हुए देखती हैं, तो उन्हें उनके पेरेंट्स के साथ बिताए गए दिन याद आ जाते हैं। फराह खान ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को फिल्म लवयापा में कोरियोग्राफ करने के अनुभव पर बात करते हुए कहा, यह मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था क्योंकि मुझे याद है, जब मैंने आमिर के साथ जो जीता वही सिकंदर में काम किया था, उसी दौरान जुनैद का जन्म हुआ था। हम सभी मंसूर और बाकी दोस्तों के साथ उनके घर उन्हें बधाई देने गए थे। 

फराह खान ने कहा कि श्रीदेवी के साथ भी मेरा खास रिश्ता था। मैं श्रीदेवी, बोनी और पूरे कपूर परिवार के काफी करीब थी। मेरे लिए उनके बच्चों के साथ काम करना बेहद खास और खूबसूरत अनुभव था। फराह ने कहा, यह अजीब सा लगता है कि मैं इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं। मुझे ऐसा महसूस नहीं होता, लेकिन जब मैं इन लोगों के साथ शूट करती हूं, तो एहसास होता है कि, ओह माय गॉड, मैंने अपने करियर की शुरुआत आमिर के साथ की थी और अब मैं उनके बेटे को कोरियोग्राफ कर रही हूं। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म 'लवयापा' 07 फरवरी को रिलीज होगी। 

ये भी पढे़ं : IIFA 2025 : जयपुर में होगा 25वां आईफा अवॉर्ड्स, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट 

संबंधित समाचार