बदायूं : टीम पर लगे आरोप तो खुद जांच करने पहुंचीं बिसौली एसडीएम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसडीएम ने जानी कब्जा की स्थिति, लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान

ओरछी, अमृत विचार। कस्बा फैजगंज बेहटा में पुराने मठ पर दूसरे समुदाय के कब्जा करने की शिकायत पर जांच शुरू हुई लेकिन कस्बा के लोगों जांच टीम पर आरोप लगाया। जिसके चलते शनिवार को एसडीएम बिसौली खुद मौके पर पहुंचीं। शिकायत पर जानकारी की। आसपास के लोगों से बात करके स्थिति जानी। 

कस्बा के वार्ड सात स्थित प्राचीन कलाकृतियों तथा धार्मिक स्थल को लेकर उपजे विवाद के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की थी। तहसील की टीम मौके पर जांच करने गई तो कस्बा के लोगों ने एक पक्षीय जांच का आरोप लगाया। डीएम से शिकायत करके किसी अन्य अधिकारी से जांच कराने की मांग की थी। शनिवार को बिसौली एसडीएम राशि कृष्णा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उम्रदराज लोगों से धार्मिक स्थल के अस्तित्व को लेकर जानकारी की। मठ पर उभरी देवी-देवताओं की कलाकृतियां भी देखीं। टीम ने उसके फोटो किए। लोगों ने कब्जा करने वालों के पाटा गया कुंआ दिखाया। एसडीएम ने दोनों समुदाय के लोगों से बारी-बारी से बात की। हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि पुराने समय में यहां ग्राम देवता का मंदिर था। यहां देवी-देवताओं के लगभग आधा दर्जन मठ थे। अनदेखी की वजह से अभी एक ही मठ शेष रह गया है। मठों की स्थापना कब हुई इसकी जानकारी के पास नहीं है। लोगों ने एसडीएम से पुरातत्व विभाग से मठ की जांच करवाने की भी मांग की है। एसडीएम ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा। जांच टीम में नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव, कानूनगो यशपाल सिंह, बलवीर सिंह, आदित्य उपाध्याय, दीपक भटनागर, अमित कुमार, अनुज कुमार रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं : ससुरालीजनों से परेशान होकर युवक ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार