पीलीभीत: कोई अनफिट तो किसी के अधूरे अभिलेख, पीटीआर में संचालित 10 वाहनों का चालान

पीलीभीत: कोई अनफिट तो किसी के अधूरे अभिलेख, पीटीआर में संचालित 10 वाहनों का चालान

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों की सुविधा के लिए संचालित किए जा रहे सफारी वाहनों की चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने 10 जिप्सी वाहनों का चालान कर दिया। यह कार्रवाई वाहनों के अनफिट और अभिलेख अधूरे मिलने पर की गई। इस दौरान टाइगर रिजर्व घूमने आए सैलानियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एआरटीओ ने कार्रवाई के संबंध में डिप्टी डायरेक्टर को भी अवगत कराया है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र के दौरान सैलानियों की सुविधा के लिए सफारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें 28 जीनॉन सफारी एवं 47 जिप्सी वाहनों का संचालन किया गया है। चालू पर्यटन सत्र में मुस्तफाबाद गेट, महोफ गेट समेत शहर स्थित नेहरू ऊर्जा उद्यान से इन सफारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। इन सफारी वाहनों का व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल तो किया जा रहा है, मगर कुछ सफारी वाहन नॉन कार्मिशियल रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे हैं। मामला एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के संज्ञान में आया। जिस पर उन्होंने शनिवार दोपहर माधोटांडा-खटीमा रोड पर सफारी वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कुछ सफारी वाहन अनफिट मिले, वहीं कुछ के अभिलेख अधूरे थे। इस पर एआरटीओ ने 10 जिप्सी सफारी वाहनों का चालान कर दिया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से सफारी वाहनों के चालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ के मुताबिक उन्होंने कार्रवाई के संबंध में डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर से संचालित सफारी वाहनों की सूची मांगी गई है।  बता दें कि बीते साल टाइगर रिजर्व प्रशासन ने 25 सफारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाई थी। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने उस वक्त इन सफारी वाहनों के अभिलेखों की पड़ताल कराई गई थी। जिसमें 14 सफारी वाहन बगैर बीमा एवं 17 सफारी वाहन की प्रदूषण पत्र की वैधता समाप्त निकली थी। जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा वाहनों के बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र के नवीनीकरण न होने तक इन वाहनों के संचालन पर रोक लगाई थी। हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही सफारी वाहन संचालकों ने कागजात पूरे कर टाइगर रिजर्व प्रशासन को सौंप दिए थे। तब संचालन शुरू किया गया था।  मगर, अब एक बार फिर एआरटीओ की चेकिंग में दस वाहनों का चालान अधूरे अभिलेख और अनफिट मिलने पर किया गया है।

चेकिंग के दौरान 10 सफारी वाहनों का चालान किया गया है। इसमें कुछ वाहन अनफिट पाए गए, जबकि कुछ के अभिलेख अपूर्ण मिले हैं। कार्रवाई के सबंधं में प्रभागीय वनाधिकारी को अवगत कराया गया है। - वीरेंद्र सिंह, एआरटीओ