Bareilly: कार से टकराई बाइक, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव अशोकपुर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पूरनलाल (50) और उनकी पत्नी उर्मिला (45) अपनी बेटी के घर से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया, परिजनों को सूचना दी, और कार चालक को हिरासत में लेकर क्षतिग्रस्त वाहन थाने ले आई।

कैसे हुआ हादसा?
पूरनलाल और उर्मिला शुक्रवार को शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में अपनी बेटी रेनू पाल के घर ग्राम कपसेड़ा गए थे। शनिवार सुबह 10 बजे वे बाइक से अपने गांव अशोकपुर लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम मलूकापुर के पास एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के बेटे रजनीश पाल, मिंटू, और बेटियां पिंकी, रेनू, पुष्पा, और शोभा सदमे में आ गईं। गांव के कई लोग सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में पहुंच गए।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जुगलकिशोर पाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-बरेली : कॉफी टेबल बुक में बरेली के अतीत और वर्तमान की झलक, सीएम ने की सराहना

संबंधित समाचार