बरेली : कॉफी टेबल बुक में बरेली के अतीत और वर्तमान की झलक, सीएम ने की सराहना

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डीएम की पहल पर तैयार की गई 136 पृष्ठों की टेबल बुक

बरेली : कॉफी टेबल बुक में बरेली के अतीत और वर्तमान की झलक, सीएम ने की सराहना

बरेली, अमृत विचार। डीएम रविंद्र कुमार की पहल पर तैयार की गई नाथ नगरी की कॉफी टेबल बुक में नाथ मंदिरों के साथ सभी प्रमुख धर्मस्थलों को स्थान दिया गया है। इसमें रोहिला शासन की प्रमुख घटनाओं के साथ दरगाह आला हजरत और खानकाह-ए-नियाजिया समेत कई दरगाहों का भी जिक्र है। कॉफी टेबल बुक के 136 पृष्ठों में बरेली जिले के अतीत और वर्तमान को संक्षिप्त ढंग से समेटा गया है। इसके प्रकाशन के पीछे पर्यटन को बढ़ावा देने की मंशा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी सराहना की है।

पर्यटन प्रेमियों के लिए खासतौर पर उपयोगी कॉफी टेबल बुक नगर निगम और बीडीए समेत कई विभागों को भेजी गई है। इसमें शहर के सातों नाथ मंदिरों के साथ महाभारतकाल से लेकर मौर्य और गुप्तकाल की घटनाओं का वर्णन है। बरेली की स्थापना और प्रशासनिक रूप से जिला बनने का संक्षिप्त इतिहास भी दिया गया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि नाथ नगरी को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि वह आने वाले समय में पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनाए। यह शहर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से काफी समृद्ध है। कॉफी टेबल बुक के जरिए लोगों को बहुत सी जानकारियां मिल जाएंगी।

इतना कुछ मिलेगा कॉफी टेबल बुक में
बरेली: कॉफी टेबल बुक में महाभारतकालीन पांचाल प्रदेश, 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की तपोस्थली अहिच्छत्र, पार्श्वनाथ मंदिर, गुरु नानकदेव के आने की स्मृति में बना नानकपुरी टांडा गुरुद्वारा, राेहिला शासक हाफिज रहमत खां का मकबरा, आला हजरत इमाम अहमद रजा खां का मकबरा, खानकाह-ए-आलिया नियाजिया, आंवला की बेगम मस्जिद, तुलसी मठ, धाेपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, वनखंडीनाथ और 20-22 साल पहले बने पशुपतिनाथ समेत सातों नाथ मंदिर, हरि मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर, फ्रीविल बैप्टिस्ट चर्च, क्राइस्ट मेथाेडिस्ट चर्च, सेंट स्टीफेंस चर्च, बरेली छावनी, पांचाल संग्रहालय, फारसी, उर्दू , संस्कृत और हिंदी के लेखक-कवि, हस्तकला शिल्प, खाने-पीने की प्रसिद्ध दुकानें और जैव विविधता संबंधी जानकारियां भी शामिल हैं।

बाहर के लोगों को पता नहीं है कि जिले में कितने पर्यटन के स्थल हैं। कॉफी टेबल बुक में एक जगह पर यह जानकारी देने की काेशिश की गई है। उद्देश्य है कि पर्यटन को बढ़ावा मिले। पर्यटन बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेगा और जिले में समृद्धि आएगी। इस बुक को भारत की सभी प्रमुख युनिवर्सिटी, आईआईटी, आईआईएम, एम्स की लाइब्रेरी में भेजा गया है। भारत सरकार के प्रमुख विभागों में भी यह बुक भेजी गई है। - रविंद्र कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें - बरेली : दहेज में मकान और कार न मिलने पर दिया तीन तलाक, बेटे सहित महिला को घर से निकाला