Kanpur में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया ध्वजारोहण, पुलिस अधिकारियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कैबिनेट मंत्री, उ.प्र., मुख्य अतिथि राकेश सचान जी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया।
इस गौरवशाली अवसर पर पुलिस लाइन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

