Mahakumbh 2025 : बेटे अर्जुन के साथ महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था का 11 डुबकी, बताई वजह

महाकुंभनगर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम में स्नान के बाद अखिलेश ने पत्रकारों से कहा, “आज गणतंत्र दिवस के अवसर में मुझे संगम में 11 डुबकी लगाने का मौका मिला। भगवान से कामना की कि लोगों के बीच सौहार्द एवं सद्भाव बना रहे और वे सहनशीलता के साथ आगे बढ़ें।”
उन्होंने कहा, “यह (महाकुंभ) एक बड़ा आयोजन है। जब सपा की सरकार थी, उस समय हमें महाकुंभ कराने का मौका मिला था। उस समय हमने कम संसाधन में महाकुंभ आयोजित किया था।” अखिलेश ने कहा, “यहां तीन नदियां मिलती हैं-गंगा, यमुना और सरस्वती, जो हमें प्रेरणा देती हैं कि हमें मिलकर रहना चाहिए। लोग यहां बिना प्रचार के अपनी व्यक्तिगत आस्था से आते हैं।”
यह पूछे जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग व्यवस्था के लिहाज इसे अब तक का सबसे अच्छा कुंभ बता रहे हैं, सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा वालों के लिए यही कहना है कि कुंभ में आएं, तो सहनशीलता के साथ स्नान करें, क्योंकि लोग यहां दान-पुण्य के लिए आते हैं, किसी ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए नहीं।”
सपा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर पोस्ट किया, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।” इस पोस्ट के साथ सपा प्रमुख की संगम में स्नान करने की कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं। इससे पहले, 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर अखिलेश ने हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई थी।
इस महीने की शुरुआत में यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे, अखिलेश ने कहा था कि वह हमेशा धार्मिक समागम में जाते रहे हैं। उन्होंने कहा था, "कुछ लोग पुण्य पाने के लिए गंगा में स्नान करने जाते हैं, तो कुछ लोग दान देने जाते हैं और कुछ अपने पापों को धोने जाते हैं। हम पुण्य और दान दोनों के लिए जाएंगे।" अखिलेश ने 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र स्नान किया था।
Mahakumbh 2025 :
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 26, 2025
बेटे अर्जुन के साथ महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी pic.twitter.com/eS5U2TvY1i
यह भी पढ़ें- 76th Republic Day: 52 सेकंड के लिए थम गई राजधानी, राज्यपाल ने विधानसभा पर फहराया तिरंगा, देखें Photos